सैनिटरी नेपकिन या पैड क्या होता है What is sanitary Napkin or Pad
महिलओं के मसिकधरम (Peroids) के समय योनि से होने वाले खून (Blood) को सोखने के लिए एक थोड़ा मोटा गद्दीदार पैड /सैनिटरी नेपकिन होता है जो महिलाएं अपनी पेंटी में पहनती है इससे पहनना बहुत ही आसान होता है (It is very easy to wear)
सैनिटरी नैपकिन / पैड कैसे पहनते हैं – How wear sanitary napkin / pad
इसके पीछे की तरफ के कागज को हटाए और अपनी पेंटी में रखे फिर इसके उपर की तरफ विंग्स पर से कागज को हटाए और पेंटी के दोनों साइड चिपका ले आज मार्केट में बहुत सी कंपनी के पैड उपलब्ध है यह आप पर निर्भर है कि आप का पीरियड कैसा है उसी के आधार पर अपने पैड का चुनाव करें दिन में कम से कम तीन बार पैड जरूर ही बदलना चाहिए वर्ना लगातार एक ही पैड को इस्तेमाल करने से हमे इन्फेक्शन (Infection) भी हो सकता है तो समय पर पैड बदलना चाहिए बहुत सी महिलाएं भारी दिनों के लिए लंबा और बेस्ट पैड इस्तेमाल करती है और हल्के दिनों में हल्का पैड इस्तेमाल करती है
आज भी बहुत सी महिलाएं कपड़ा इस्तेमाल करती है जो हमारी सेहत के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है कपड़ा स्वच्छ (Hygienic) नहीं होता है कपड़ा इस्तेमाल करने से महिलाओ में इंफेक्शन (Infection) हो जाता है सरकार की तरफ से सभी सरकारी स्कूलों में फ्री सैनिटरी पैड लड़कियो को दिए जाते है (On behalf of the government, free sanitary pads are provided to all the government schools) पैड इस्तेमाल करने से आपको अपने कपड़ों पर भी दाग लगने का डर नहीं रहता पैड इस्तेमाल करने से आप बिल्कुल फ्री रह सकते हो|
आज का मेरा ब्लॉग आपको कैसा लगा कॉमेंट जरूर करे
Hey Anjali, Please suggest me best and cheap company that manufacturing Sanitary Napkins, I am attached one of NGO. and we are donating to poor people in rural area.
—
Richa
Mumbai
Hi Blogger of Jankarirakho.com,
Mujhe Jankari do ki pad kitene ka aata hai, barish mai kaise use kare.