आईयूडी या कॉपर टी क्या है what is IUD or Copper T in hindi

Sharing is caring!

यह एक गर्भ निरोधक यंत्र (Intrauterine device) है जो औरत की योनि में लगाया जाता है यह दो प्रकार का होता है प्लास्टिक (Plastic) और कॉपर (Copper) का यह अनचाहे गर्भ से बचने या हाल ही हुई डिलीवर के बाद लगाया जाता है यह बच्चो में अंतर रखने का सुरक्षित और आसान तरीका है (Safe and easy way) यह किसी भी dispensary या हॉस्पिटल में मुफ्त (Free) लगाया जाता है इसे लगने में किसी भी तरह का चीरा या ऑपरेशन (No Operation) नहीं किया जाता है और ना ही कोई दर्द (no pain) होता है यह आप कभी भी लगवा सकते है लेकिन अगर पीरियड (period) के समय लगाया जाए तो यह ठीक से लग जाता है

यह कुछ महीनों से लेकर कुछ साल तक के लिए लगाया जाता है फिर जब आप मां बनना चाहे तो इसे निकलवा भी सकते है और दोबारा मां बन सकती है इससे आपके सेक्सुअल लाइफ (Sexual life) पर कोई असर नहीं पड़ता है|

कॉपर टी कितना कारगर है – How effective is a Copper T in hindi –
एक बार गर्भाशय में लगाने के बाद यह कई सालों तक अनचाहे गर्भधारण से सुरक्षा देता है। इसका इस्तेमाल अनचाहे गर्भ से 98 प्रतिशत तक सुरक्षा देता है। इसके इस्तेमाल से फर्टीलिटी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।

jankari-rakho-t

IUD (intrauterine contraceptive device) के कुछ नुकसान – 
फायदे के साथ को नुकसान भी है जैसे कभी कभी यह लगाने के कुछ महीनों बाद फिसल कर नीचे चली जाती है जिससे महिलाओ को दर्द और ब्लीडिंग की शिकायत हो जाती है|  यह किसी यौन संचारित संक्रमण एसटीडी जैसे रोगों से बचाव नहीं करता है इसके लिए कंडोम का इस्तेमाल करना चाहिए इससे आपको सूजन की समस्या हो सकती है |

लेकिन कुछ दिनों बाद यह ठीक हो जाती है कॉपर टी (Copper T) किसी प्रशिक्षित डॉक्टर या नर्स से ही लगवाएं इसके निकालने का भी खतरा बना रहता है
इसे लगवाने के बाद किसी भी प्रकार का दर्द या ब्लीडिंग होने पर डॉक्टर को जरुर दिखाए यदि ये आपको सूट ना करे तो तुरंत निकलवा दे

 

आज का मेरा ब्लॉग आपको कैसा लगा कॉमेंट जरूर करे  Please share your comment what you are feeling

Anjali

मेरा नाम अंजली पाल है, मैंने डीयू (दिल्ली विश्वविद्यालय) से स्नातक किया है, मैं दिल्ली से हूं। मेरा मनना है – “जानकारी जितनी हो भी कम हो, कम ही रहती है”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *