पेड़ है तो जीवन है Tree hai to jeevan hai
जैसा कि हम सभी जानते है कि पेड़ो के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है (Not even the imagination of life without trees) पेड़ो के बिना प्रथ्वी पर जीवन खत्म हो जाएगा पेड़ सभी जीव ,जंतुओं को ऑक्सीजन (Oxygen)देते है
पेड़ो से ही वर्षा होती है (Rain is possible from the trees) पेड़ ही हमे सूखे और बाढ़ से बचाते है पेड़ की जड़े मिट्टी को बांध कर रखती है जिससे मिट्टी का कटाव नहीं होता पेड़ो की वजह से ही हमे पीने योग्य पानी मिलता है पेड़ो से ही हमे लकड़ी , कागज मिलता है पेड़ो से ही बहुत सी दवाइयां बनती है पेड़ो से हमे फल , फूल और वनस्पति तेल मिलते है पेड़ है तो जीवन है
लेकिन इस आधुनिक दौर में पेड़ो को अंधाधुंध काटा जा रहा है जिस कारण हमे बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है इस कंक्रीट के जंगल ने पेड़ो को बहुत नुकसान पहुंचाया है
लगातार पेड़ो को काटने से वातावरण (environment) पर बहुत ही बुरा असर पड़ रहा है ना ही वर्षा (Rain) के टाइम पर बारिश होती है ना ही सर्दी सही से पड़ती है जिससे मौसम पर बुरा असर पड़ा है पेड़ो कि कटाई से आज हमे ग्लोबल वार्मिंग से गुजरना पड़ रहा है पेड़ो कि कटाई की वजह से प्रदूषण (Pollution is on the rise) बहुत ही ज्यादा हो गया है जिसकी वजह से बहुत सी बीमारियां फैल रही है
इंसान ने अपने फायदे के लिए पेड़ो कि अंधाधुंध कटाई शुरू कर दी है हमे यदि जीवन को बचाना है तो पेड़ो को काटने से रोकना होगा (The trees will have to stop cutting)
पेड़(tree) कार्बन डाइऑक्साइड CO2 अवशोषित कर हमे आक्सीजन देते है जिस वजह से हम सांस ले पाते है
पेड़(tree) हमारी मूल आवश्यकता है इसलिए हमे पेड़ो का संरक्षण करना पड़ेगा
हमे लकड़ी का कम इस्तमाल करना होगा कागज भी कम इस्तेमाल करना होगा और हर व्यक्ति को अधिक से अधिक पेड़(tree) लगने चाहिए
पेड़(tree) एक अमूल्य संपदा है जिसे हमे बचना है
आज का मेरा ब्लॉग आपको कैसा लगा कॉमेंट जरूर करे Please share your comment what you are feeling