Hucog HP Injection kya hota hai
Hucog (Highly Purified Chorionic Gonadotrophin Injection)
अनियमित इन्फर्टिलिटी:
महिलाओं females में, Hucog HP का उपयोग अनियमित इनफर्टिलिटी के उपचार में किया जाता है। महिलाओं में बांझपन (Female Infertility); महिलाओं में हार्मोन की कमी या हॉर्मोन में गड़बड़ी के कारण जब वह गर्भवती नहीं हो पाती है तो उन्हें यह Hucog 2000,5000 या 10000 hp इंजेक्शन दिया जाता है |
Ovulation को बढ़ाने में; जब किसी महिला के अंडाशय में अंडे ना बनने के कारण या कम बनने के कारण वह गर्भवती नहीं हो पाती है तो इस Hucog 2000,5000 या 10000 hp इंजेक्शन की मदद से अंडाशय में अंडा बनने की प्रक्रिया को बढ़ाया जाता है जिससे महिला जल्दी गर्भवती (Pregnant) हो जाती है |
Block Fallopian Tube को खोलने के लिए ; महिलाओं के गर्भाशय में दो फैलोपियन ट्यूब होता है कभी कभी किसी कारण से यह फैलोपियन ट्यूब बंद हो जाता है जिससे वह महिला गर्भवती नहीं हो पाती है तो इसी बंद फैलोपियन ट्यूब को खोलने के लिए भी इस Hucog 2000,5000 या 10000 hp इंजेक्शन का इस्तेमाल किया जाता है |
गर्भ गिरने से रोकने के लिए ( Miscarriage Again And Again) ; कई बार महिलाओं के साथ ऐसा होता है कि वह गर्भवती तो हो जाती है लेकिन बार-बार उनका खुद से ही गर्भपात हो जाता है तो इस Hucog 2000,5000 या 10000 hp इंजेक्शन की मदद से बार-बार गर्भपात होने की समस्या को रोकने के लिए इस्तेमाल किया जाता है |
Hucog 2000,5000 या 10000 hp के नुक्सान और दुष्प्रभाओ ( Possible Side effects )
जी मिचलाना या उल्टी होना (Nausea Or Vomitting)
स्तनों में सूजन आना (Swelling In Breast)
थकान (tiredness)
पेट में दर्द ( Stomach Pain)
पेडू में दर्द (Pelvic Pain)
त्वचा पर एलर्जी होना (Skin Allergic)
वजन का बढ़ना (Rapid Weight Gain)
चिड़चिड़ापन (irritability)
सर दर्द होना ( Headache)
स्तनों का बढ़ जाना ( Breast Enlargement)
इंजेक्शन वाली जगह पर दर्द होना (injection Site Pain)
Storage कैसे रखें?:
Vials of HUCOG HP should be stored between 2 to 8 degree C. Do not freeze.लाइट से बचाएँ Protect from light. Any unused
portion should be discarded.
Hucog 2000,5000 या 10000 hp के सावधानियां और चेतावनी ( Precautions And Warnings )
गर्भावस्था (Pregnancy) के दौरान इस इंजेक्शन को लेने से पहले डॉक्टर से राय लेना जरूरी है |
स्तनपान (Breastfeeding) के दौरान इस इंजेक्शन को नहीं लेना चाहिए क्योंकि इसे लेने से आपके बच्चे पर इसका दुष्प्रभाव पड़ सकता है |
गुर्दे की बीमारी (Kidney Disease) में इसे लेना सही है या नहीं इसके लिए शोध नहीं किए गए हैं इसीलिए बेहतर होगा कि उसे गुर्दे की बीमारी में ना दिया जाए |
अगर आपको इस इंजेक्शन से एलर्जी (Allergy) है तो आपको इसे नहीं लेना चाहिए |
प्रोस्टेट कैंसर (Prostate Cancer) मैं इस इंजेक्शन को नहीं लेना चाहिए |
Bleeding Disorder में भी इसे नहीं लेना चाहिए और माइग्रेन तथा हृदय रोगी को इसे लेने से पहले अपने डॉक्टर से राय जरूर ले लेना चाहिए |
इसे Orgalutran Ganirelix दवा के साथ नहीं लेना चाहिए |
थायराइड और अस्थमा रोगी इसे लेने से पहले अपनी डॉक्टर से राय जरूर ले ले |
पेट में सूजन (Bloating)
लाल चकते होना ( Redness)
बेचैनी (Restless)
खुजली या जलन होना ( itching)
स्तनों में दर्द होना (Breast Pain)
कमर दर्द (Back Pain)
अंडाशय का बढ़ जाना (Enlarged Ovary)
दस्त पेट की गैस (Indigestion)
Note : वैसे इस Hucog 2000,5000 या 10000 hp इंजेक्शन के दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट बहुत ही कम महिलाओं में देखा जाता है लेकिन फिर भी अगर आपको इस इंजेक्शन को लेने के बाद इन सारे साइड इफेक्ट में से कोई भी साइड इफेक्ट अगर आपको होता है तो इसके बारे में अपने डॉक्टर को जरूर बताएं |