गर्मियों में बालों की देखभाल की जानकारी

Sharing is caring!

हमारे बालों पर मौसम का बहुत असर पड़ता है बालों को हर मौसम में अलग देखभाल कि जरुरत पड़ती है बालों की देखभाल के लिए कुछ जानकारी रखते है how to maintain hair in summer in hindi:

  1.  हमे अपने hair की सफाई पर ध्यान देना चाहिए बालों को daily धोना चाहिए गंदे बाल ज्यादा झड़ते है
  2. Egg  के सफेद भाग को नींबू के साथ मिला कर लगाने से बाल मजबूत और चमकदार (silky) बनते हैjankari-rakho-white-egg
  3.  प्याज (Onion) के रस को सर पर लगाने से बालों का झड़ना बंद होता है
  4.  सप्ताह में एक बार तेल और नींबू को मिलाकर लगाने से बालों में रूसी कि समस्या खत्म होती है

    Lemon
    Lemon
  5.  महीने में एक बार (once in  month) हमे अपने बालों में हिना को जरूर लगना चाहिए
  6. अरंडी का तेल (Oil) बालों के लिए बहुत ही उपयोगी होता है अरंडी के तेल से सप्ताह(week) में एक बार मालिश जरूर करनी चाहिए
  7. अवला ,शिकाकाई ,रीठा और भृंगराज को किसी लोहे के बर्तन में रात भर भिगो कर रखे फिर उसी पानी से बालों को धोए रूखे और बेजान बालों में चमक और मजबूती आती है
  8. आंवले को रोज खाना भी, बालो के लिए बहुत ही लाभकारी है
  9. गर्मी आपके trim of tresses करने का सबसे अच्छा समय है। ऐसा इसलिए है क्योंकि splint समाप्त होने की संभावना गर्मियों में अधिक होती है
  10. यदि आप ऐसे व्यक्ति हैं जो गर्मियों में तैरना पसंद (swimming lover) करते हैं (और कौन नहीं है!) तो पूल में प्रवेश करने से पहले आपको अपने बालों को गीला करना चाहिए। इस तरह यह कम chlorine अवशोषित करेगाjankari-rakho-swimming-in-pool

 

 

आज का मेरा ब्लॉग आपको कैसा लगा कॉमेंट जरूर करे  Please share your comment what you are feeling

Anjali

मेरा नाम अंजली पाल है, मैंने डीयू (दिल्ली विश्वविद्यालय) से स्नातक किया है, मैं दिल्ली से हूं। मेरा मनना है – “जानकारी जितनी हो भी कम हो, कम ही रहती है”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *