बच्चों में सफाई की आदत कैसे डाले – jankarirakho.com

Sharing is caring!

हम सभी जानते है कि बच्चे बड़े ही मासूम (Innocent) होते हैं हम बच्चो को शुरू से (Childhood) जैसी आदतें सीखते है वो वहीं सब सीखते है बच्चे कच्ची मिट्टी की तरह होते है आप जैसा उन्हें बनाओगे वो वैसे ही बनेंगे

एक बच्चे का पहला स्कूल (school) उसकी मां होती है बच्चा मां को ही देखकर चीजे सीखता है हमे इस बात की जानकारी रखनी चाहिए कि कहीं हमरा बच्चा हमसे कुछ ग़लत तो नहीं सीख रहा | हमे बच्चो को शुरू से ही बिस्तर पर टॉयलेट (Toilet) ना करने की आदत डालनी चाहिए, जब वह अपने खिलौनों से खेले तो अपने टॉयज अपनी जगह पर रखे ये सीखना चाहिए

जब बच्चे छोटे होते है तब वो साफ नहीं बोल पाते है वो तुतलाकर बोलते है तो घर के सभी लोग प्यार में खुद भी तुतलाकर बोलते है जिससे बच्चों को उसी तरह बोलने कि आदत बन जाती है
बच्चो को खाने की आदत जरूर सीखनी चाहिए (Children must learn to eat food) कुछ बच्चे ऐसे होते है जो तीखा खाना बड़े हो कर भी नहीं कहा पाते है इसलिए बच्चो को सभी कुछ खाने की आदत सीखनी चाहिए|
Jankari-rakho-children-playing-on-grass

जहां तक हो सके उन्हें बाहर की चीजे खाने से रोकना चाहिए  (As far as possible, they should stop eating out of things)उन्हें समझना चाहिए कि जंक फूड से क्या नुकसान होते है
बच्चो को अपना काम खुद करने की आदत डालनी चाहिए नहीं तो बड़े होने पर भी वह दूसरों पर ही आश्रित(dependent)  रहेंगे और जब तक आप डर की वजह से उन्हें खुद कुछ नहीं करने देंगे वो नहीं दिखेंगे को हमे अपना काम कैसे करना चाहिए
उन्हें सीखना चाहिए कि घर पर आए मेहमान(Relatives) से कैसा व्यवहार करना चाहिए बच्चो को सीखना चाहिए कि अपने से बड़ों को आप कह कर बुलाए|
jankari-rakho-cleans

बच्चो को सिखाए कि अपनी खाना दूसरों के साथ शेयर जरुर करना चाहिए (Your food must be shared with others)उन्हें खाने की इम्पोर्टेंस (Importance) जरूर बतानी चाहिए
उन्हें समझाए की कोई चीज नीचे गिरने पर उसे उठा कर  कचरे का डिब्बा (Dustbin)  में डालना चाहिए|

स्कूल से आने के बाद अपना बैग(Bag) ,अपने जूता (Shoe),अपनी जगह पर रखे अपना लंच बॉक्स (Lunch Box) निकाल कर रखे
खाना खाने के पहले और बाद में हाथ धोने(Hand Wash) चाहिए

 

 

आज का मेरा ब्लॉग आपको कैसा लगा कॉमेंट जरूर करे  Please share your comment what you are feeling

Anjali

मेरा नाम अंजली पाल है, मैंने डीयू (दिल्ली विश्वविद्यालय) से स्नातक किया है, मैं दिल्ली से हूं। मेरा मनना है – “जानकारी जितनी हो भी कम हो, कम ही रहती है”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *