गुरु पूर्णिमा का महत्व Importance of Guru Purnima

Sharing is caring!

हमारा भारत देश एक धर्म निरपेक्ष देश यहां सभी धर्मो के लोग रहते है और भारत में हर त्योहार बड़े ही प्रेम और उल्लास के साथ मनाया जाता है  गुरु पूर्णिमा भी उन्हीं में से एक त्योहार है गुरु पूर्णिमा आषाढ़ शुक्लपक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है कहा जाता है कि इस दिन चारो वेदों के रचयिता वेद व्यास जी का जन्म हुआ था

इसी उपलक्ष्य में गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है हिन्दू धर्म के अलावा सिख धर्म में भी गुरु पूर्णिमा बड़े ही धूम धाम से मनाई जाती है सिख धर्म में एक ईश्वर और अपने दस गुरुओं की गुरुवाणी का बहुत महत्व है सिखों की एक प्रमुख कहावत भी की –
गुरु गोविन्द दोऊ खड़े काके लागूं पाय
 बलिहारी गुरु आपने जो गोविद दियो बताए

गुरु के बिना हमे भगवान की भी पहचान नहीं होती गुरु ही है जो हमे सही मार्ग दिखाते है इसलिए अपने अपने गुरु का सम्मान करना चाहिए
गुरु पूर्णिमा आषाढ़ में ही क्यों मनाई जाती है इसका भी एक अर्थ है आषाढ़ महीने में वर्षा होती है और इस प्रकार गुरु चंद्रमा के समान प्रकाश फैलाते है और शिष्य रूपी बदल उन्हें घेरे रहते है गुरु का अर्थ ही प्रकाश फैलाना

हर व्यक्ति को गुरु जरुर बनाने चाहिए बिना गुरु के मार्गदर्शन नहीं होता है

 

गुरु पूर्णिमा 2018 – गुरु की पूजा करने का पर्व साल 2018 में 27 जुलाई को मनाया जा रहा है।

Anjali

मेरा नाम अंजली पाल है, मैंने डीयू (दिल्ली विश्वविद्यालय) से स्नातक किया है, मैं दिल्ली से हूं। मेरा मनना है – “जानकारी जितनी हो भी कम हो, कम ही रहती है”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *