बेटी एक अमूल्य संपत्ति है Daughter is an invaluable wealth

Sharing is caring!

जी हां बेटी एक अमूल्य धन है (Yes daughter is an invaluable wealth) जो हमे ईश्वर(God Gift) ने दिया है सभी की किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती कि उन्हें बेटी का सुख मिल सके क्यंकि हर बेटी के नसीब में तो माता पिता होते है लेकिन हर माता पिता के नसीब में बेटी नहीं होती (Every daughter has a fortune, but there is no daughter in her parents’ fortune) लेकिन हमारे पुरुष प्रधान देश में बेटियों की स्थिती बहुत ही खराब होती जा रही है

आज लोग बेटे की चाहत में बेटियों को मारते जा रहे है आज कल लिंग परीक्षण (Gender Prediction Test) करा कर उन्हें गर्भ में ही मार डालते  हालाकि इससे निपटने के लिए सरकार ने बड़े ही ठोस कदम उठाए है लेकिन फिर फी बहुत से हॉस्पिटलों में चोरी छुपे यह ग़लत काम होते है आज तो सरकार ने बेटियों के लिए बहुत सी योजनाएं शुरू की है जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, लाड़ली योजना (Ladle scheme) आदि लेकिन लोगों को अपनी सोच बदलनी पड़ेगी आज बेटी और बेटे में कोई फर्क नहीं रह गया है आज बेटी बेटो से आगे है जरूरत है

Beti bachao beti padhao scheme benefits in hindi –

तो सिर्फ उन्हें मौका देने की लोगो की सोच होती है कि बेटी शादी कर कर के अपने घर चली जाएगी लेकिन नहीं बेटी एक नहीं दो घरों को आगे बढ़ती है अगर लड़की आत्म निर्भर है तो वह अपने दोनों परिवारों को संभाल सकती है में ये नहीं कहती कि सभी लोग एक जैसे होते है बहुत से लोग बेटी को बेटे से ज्यादा महत्व देते है लेकिन ज्यादातर लोग बेटी को बोझ है समझते है आज हर क्षेत्र में बेटियां आगे है

jankari-rakho-father-daughter

हमारे देश की पहली महिला प्रधानमंत्री (Prime Minister –  PM) श्री मती इंद्रा गांधी थी, पहली आईपीएस (IAS) अधिकारी किरण बेदी वो भी महिला थी खेल के क्षेत्र में एमसी मैरीकॉम ,पी टी उषा और बॉलीवुड में डाक्टरी में शिक्षा के क्षेत्र में हर जगह लड़कियों ने अपनी हुनर दुनिया को दिखाया है लेकिन फिर भी ना जाने क्यों हम लड़कियों को अभिशाप मानते है

जो उनका अस्तित्व ही मिटाने में लगे है मैं जानना चाहती हूं कि अगर इसी तरह से हम बेटियों को मारते रहेंगे तो बेटा भी कहा से लाएंगे

Anjali

मेरा नाम अंजली पाल है, मैंने डीयू (दिल्ली विश्वविद्यालय) से स्नातक किया है, मैं दिल्ली से हूं। मेरा मनना है – “जानकारी जितनी हो भी कम हो, कम ही रहती है”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *