ग्रहण का गर्भावस्था पर असर lunar eclipse / chandra grahan effect on pregnancy

Sharing is caring!

सूर्य ग्रहण हो या चन्द्र ग्रहण (Solar eclipse or lunar eclipse) दोनों का असर नुकसान दायक होता यह बात हमारे धर्म और वैज्ञानिक दृष्टि दोनों में मानी जाती है क्योंकि ग्रहण के समय सूर्य से कुछ ऐसी खराब किरने निकलती है जिसका असर गर्भस्थ शिशु पर पड़ता है जिससे उस में कुछ शारीरिक विकार हो जाते है
चन्द्र ग्रहण में तो कुछ ज्यादा दिक्कत नहीं होती क्योंकि वो रात का समय होता है (There is no more difficulty in lunar eclipse because it is the night time)

लेकिन सूर्य ग्रहण (Solar eclipse) के समय ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत होती है ये बात वैज्ञानिक तरीके से कहीं सिद्ध नहीं होती की सूर्य ग्रहण (Solar eclipse) के सीधे संपर्क में आने से आपके शिशु (baby) को कोई शारीरिक विकार (Physical disorder) हो लेकिन ये बात तो सिद्ध होती ही है कि ग्रहण के दौरान सूर्य के हानिकारक तरंगे (Harmful waves) निकलती है तो हम अपने अजन्मे शिशु के लिए थोड़ी सावधानी तो बरत ही सकते है

ग्रहण के दौरान गर्भवती महिला को क्या सावधानी बरतनी चाहिए आइए जाने (What precautions should be taken by pregnant women during eclipse)
जहां तक संभव हो ग्रहण काल में बाहर ना निकले क्योंकि इस समय सूर्य की किरणे बहुत हानिकारक तरंगे छोड़ती है
ग्रहण काल (Eclipse duration) के दौरान सभी नुकीली चीजे जैसे चाकू , सूई, पैन से दूर रहना चाहिए इस समय सब्ज़ी नहीं कटनी चाहिए
ग्रहण के समय कुछ खाना या पीना नहीं चाहिए और पहले से जमा पानी में कुछ तुलसी के पत्ते डाल दे क्योंकि तुलसी से सभी बैक्टीरिया खत्म हो जाते है
ग्रहण के समय कुछ खाना बनाना नहीं चाहिए (Do not cook anything at the time of eclipse) और यदि पहले से बना खाना अगर बचा है तो और आप उसे खाना चाहते हो तो उस में पहले से कुछ तुलसी की पत्तियां डाल दे (Put some basil leaves)
ग्रहण काल में गर्भवती स्त्री (Pregnant woman) को अपने पल्लू में कुछ हल्दी (Some turmeric put in pallu) ,चावल, कुश, दूर्वा ,और कुछ मिट्ठा रखे ऐसा हमे बड़े बताते है

Chandra grahan kab hai – 

चंद्र ग्रहण (chandra grahan) 27 जुलाई 2018 दिन शुक्रवार को है

Anjali

मेरा नाम अंजली पाल है, मैंने डीयू (दिल्ली विश्वविद्यालय) से स्नातक किया है, मैं दिल्ली से हूं। मेरा मनना है – “जानकारी जितनी हो भी कम हो, कम ही रहती है”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *