नवजात की ऐसे करे देखभाल Care of the newborn baby

Sharing is caring!

नवजात की ऐसे करे देखभाल Care of the newborn baby

नवजात की ऐसे करे देखभाल
मां बनने की खुशी दुनिया में सबसे बड़ी मानी जाती है घर में नन्ही किलकारियां माहौल को खुशनुमा बना देती है पहली बार मां बनने के बाद बड़े बुजुर्गो की मदद से ही आप अपने नवजात का ख्याल रखे लेकिन घर में आए नए मेहमान के लिए ये बातें जरुर जान ले –

1. जन्म के कुछ हफ्तों बाद तक बच्चो का पूरा ख्याल रखे, वरना नवजात को इन्फेक्शन का खतरा बना रहता है
2. बच्चो को हाथ में उठने से पहले हाथो को साबुन या सैनिटाइजर से साफ कर ले
3. बच्चे के सिर और गर्दन को सपोर्ट देते समय सावधानी बरतें । इसके साथ ही नवजात की गर्दन के नीचे हाथ का सपोर्ट जरुर दे।
4. जन्म के एक घंटे के अंदर स्तनपान करना शुरू करे और 24 घंटे में कम से कम 8बार मां का ही दूध दे ।शुरू के 6 महीने के लिए सिर्फ मां का ही दूध पिलाएं, वह उसके लिए अमृत के समान है ।
5. नवजात बच्चे को पानी या दूध के अलावा कुछ ना दे। इसके अलावा कुछ और देने से बच्चो में संक्रमण बना होने का खतरा बना रहता है
6. बच्चो को सफाई पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए नवजात बच्चो को रोज नहीं नहला सकते है तो दूसरे दिन जरूर नहलाना चाहिए और उन्हें रोज साफ कपड़े पहनाने चाहिए

Anjali

मेरा नाम अंजली पाल है, मैंने डीयू (दिल्ली विश्वविद्यालय) से स्नातक किया है, मैं दिल्ली से हूं। मेरा मनना है – “जानकारी जितनी हो भी कम हो, कम ही रहती है”

One thought on “नवजात की ऐसे करे देखभाल Care of the newborn baby

Comments are closed.